Gas agency Kaise Le | गैस एजेंसी खोले और कमाए लाखो

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की Gas Agency Kaise le तथा इसके लिए आप आवेदन कैसे कर सकते है , इन सभी के बारे में इस आर्टिकल को पढ़कर आपको मालूम पड़ेगा 

Gas Agency buisness में आप काफी अच्छी खासी पैसे कमा सकते है। यह ऐसा बिजनेस है जिसमें मंदी नहीं आती क्योकि सभी रसोई घरों में खाना बनाने के लिए गैस की जरूरत पड़ती ही है। जिस कारण Gas Agency का बिज़नेस शुरू करना काफी फायदेमंद रहेगा। अगर आप इसकी शुरुआत करना चाहते है तो इस आर्टिकल के जरिये Gas Agency में अप्लाई कैसे करें, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, तथा इससे संबंधित सभी जानकारी बताया गया है ताकि आपको सभी बातें अच्छे से समझ आ सके।

Gas Agency Kaise Le

Gas Agency Kaise Le

अगर आप  Gas Agency buisness चाहते है तो इसके लिए कोई खास योग्यता की जरुरत नहीं है और न नहीं आपके पास कोई बिज़नेस का अनुभव होना चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। इसके अलावा भी कई जरुरी चीज़ें है जिसके बारे में आपको आगे जानने को मिलेगा।

Gas Agency Buisness के लिए योग्यता

कंपनी की गैस एजेंसी जब आप लेने जाते है तो कंपनी सिर्फ उन्ही को एजेंसी प्रदान करती है जो इसके योग्य है। इसके बाद ही आप आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते है।

  • गैस की एजेंसी के लिए आवेदनकर्ता का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। तभी वह इसके लिए योग्य माने जाएंगे।
  • जो व्यक्ति इसमें आवेदन करने जा रहा है उसका कोई criminal record यानी उसके ऊपर पुलिस केस या मुकदमा नहीं होना चाहिए।
  • Gas Agency लेने के लिए जरूरी नहीं है की आपके पास बहुत सारी डिग्री होनी चाहिए। यदि आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम सिर्फ 10वीं कक्षा तक भी पढ़ाई पूरी की है। तो आप आवेदन करने के योग्य है।
  • अगर बात करे आयु की तो Gas Agency लेने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, तभी आप आवेदन कर कर सकते है। 

LPG Gas Agency Security Deposit

जब आप agency के लिए आवेदन करते है। उस समय कंपनी आपसे security deposit money लेती है। Dealership स्वीकार होने पर ही आपको ये पैसे देने होते है। यह राशि सिर्फ एक बार ही शुरुआत में लगता है।  अगर पैसो की बात करे तो शहरी क्षेत्रों वाले डीलरशिप को 5 लाख रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र वाले को 4 लाख की धनराशि देनी पड़ती है। यह Deposit money कंपनी के अनुसार कम या अधिक हो सकता है। इस बात का ध्यान रखे की एक बार security deposit money जमा होने के बाद कंपनी आपको वापस नहीं देती है।

Gas Agency Online Apply कैसे करें?

यदि आप LPG Gas Agency dealership लेना चाहते है, इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होता है। जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हमने नीचे बताई है –

Login करने की प्रक्रिया निम्न है –

  • सबसे पहले आपको इनकी वेबसाइट जो की http://www.lpgvitarakchayan.in है, इसपर जाना है।
  • इसके बाद अब आपको अपना username और पासवर्ड भर देना है, ताकि पोर्टल में login हो सके। 
  • login में आपको ईमेल और पासवर्ड भरकर “login button” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप इसके पोर्टल में आप सफलतापूर्वक login हो जायेगा।

रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे  पहले आपको http://www.lpgvitarakchayan.in में जाकर रजिस्टर करना पड़ेगा।
  • वेबसाइट में जाते ही इसके होमपेज पर “register” का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमें रजिस्टर होने के लिए जानकारी मांगी जाएगी, जिन्हे आपको ध्यानपूर्वक भर लेना है।
  • फॉर्म भरने के बाद भरने के बाद नीचे “Generate OTP” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर भरा है उसमें OTP आएगा, जिसे यहां डाल देना है।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पास registration successful का message आता है।

आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –

  1. अपने पासवर्ड और यूजरनेम द्वारा login होने के बाद “Advertisement for selection of LPG Distributor” के नीचे कई लोकेशन दिख जायेगी।
  1. आप जिस भी लोकेशन के लिए अप्लाई करना चाहते है, उसपर क्लिक करके चयन कर ले।
  1. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पेज open हो जायेगा। फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर ले।
  1. फॉर्म भर लेने के बाद आपको थोड़ा नीचे जाना है। यहां आपको “save” और “submit application form” दो ऑप्शन दिखेंगे।
  1. जब आप फॉर्म में पूरी जानकारी भर लेते है उसे “save” बटन पर क्लिक करके “submit application form” पर क्लिक कर देना है।
  1. Submit होने के बाद आप फॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव (edit) नही कर सकते इसलिए जो जानकारी भर रहे है, उसकी एक बार अच्छे जांच जरूर कर ले ताकि गलती होने पर आप सुधार कर सकें।
  1. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका reference number generate होता है।

ऑनलाइन भुगतान कैसे करे

  1. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद फीस जमा करना अनिवार्य होता है वरना आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  1. इसके लिए आपको पोर्टल में आना है। वहां आपको “my application” के लिंक पर क्लिक करना है।
  1. उसके नीचे आपको “Pay Online” का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  1. इसके बाद दूसरे पेज पर “checkout” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  1. अब आपके सामने online payment करने के लिए नया पेज खुल जाएगा।
  1. Payment करने के बाद आप चाहे तो इसका PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
  1. जब आपको प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है। 

Gas agency Application fees

यह फीस आपके डीलरशिप और छेत्र के अनुसार कम या अधिक भी हो सकता है। इन सभी के बारे में निम्न बताई गई है –

ग्रामीण वितरक और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक में लगने वाला एप्लीकेशन फीस –

  • सामान्य वर्ग   –  8,000 रु
  • OBC           –  4,000 रु
  • SC/ ST        –  2,500 रु

शहरी वितरक और urban वितरक में लगने वाला एप्लीकेशन फीस –

  • सामान्य वर्ग  – 10,000 रु
  • OBC          –  5,000 रु
  • SC/ ST      –  3,000 रु

एक बात का याद रखे – जितने भी आपने एप्लीकेशन के तौर पर राशि जमा हुई है उसे आप वापस कंपनी से नहीं ले सकते है। यह non refundable होता है। 

LPG गैस एजेंसी लेने में निवेश

Gas Agency business की शुरआत में सबसे जरूरी सवाल आता है, की इसमें कितना निवेश लगेगा?

इसके लिए आपके पास 13 लाख से 15 लाख की पूंजी लगती है। गैस एजेंसी के लिए जमीन और गोदाम की व्यवस्था भी करनी पड़ती है। इसके अतिरिक्त जब आप आवेदन करते वक़्त फेस ऑनलइन पेमेंट करते है वह राशि जमा होने बाद आपको वापस नहीं किया जाता है। 

आपके वर्ग के अनुसार ये राशि निर्धारित की जाती है जिसे आप नीचे देख सकते है –

   वर्ग    मूल्य
General10,000 रू
OBC5,000 रू
SC/ ST3,000 रू

LPG Gas Agency Distributorship के प्रकार

कई लोगो को लगता है एक गैस एजेंसी सभी स्थानो पर लोगो को गैस वितरण कर सकती है जबकि ऐसा नहीं है। गैस एजेंसी के सभी डीलर का अपना छेत्र निर्धारित होता है। इसके अंदर वो गैस वितरण करते है। इन सभी गैस एजेंसी को 4 भागो में भांटा गया है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है –

शहरी वितरक

ये शहरी वितरक सिर्फ शहरी छेत्रों में मौजूद लोगो तक आपकी गैस सप्लाई करते है। इस छेत्र के अंदर

सभी मेट्रो शहर के ग्राहक आ जाते है। ये सिर्फ शहरी इलाकों तक सीमित ही रहते है।

ग्रामीण वितरक

जो वितरक सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को गैस प्रदान करते है तथा अपने छेत्र के 15 किलोमीटर के भीतर आने वाले सभी गांवो के लोग यहीं से गैस भरवाते है उन्हें ग्रामीण वितरक कहते है। 

Rural और Urban वितरक

इस प्रकार के वितरकों की गैस एजेंसी शहर में स्थित होती है और ये नगरपालिका के लगभग 15 किलोमीटर के छेत्र के अंदर मौजूद अपने सभी ग्राहकों को गैस वितरण करते है। 

दुर्गम क्षेत्रीय वितरक

ऐसे गैस वितरक जो पहाड़ी इलाकों, वनों तथा आदिवासी क्षेत्रों में अपनी एजेंसी खोलकर वहां के लोगों को गैस वितरीत करते हैं वे दुर्गम क्षेत्रीय वितरक कहलाते हैं।

LPG Gas Agency लेते समय इन महत्वपूर्ण बातों कर ध्यान रखे

गैस एजेंसी लेते वक्त कुछ महत्वपूर्ण बातें होती है जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए ताकि बाद में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े –

  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 14 से 16 लाख का निवेश है। यदि आपके पास इतनी राशि मौजूद है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को एक बार अच्छे से जरूर चेक कर ले, क्योंकि फॉर्म सबमिट होने के बाद इसमें बदलाव करने का विकल्प नहीं होता है तो इस बात का जरूर ध्यान रखें।
  • गैस सिलेंडरो को रखने के लिए आपके पास गोदाम का पर्याप्त स्थान होना चाहिए, तभी आपको एजेंसी मिलेगी।
  • सिर्फ भारत के नागरिको को ही गैस एजेंसी की डीलरशिप प्रदान की जाती है। 
  • यदि आपके परिवार में मौजूद कोई भी सदस्य OMC (Oil Marketing Company) में कार्य करता है तो आप इसमें आवेदन नही कर सकते है।

Gas Dealership देने वाली कंपनियों के नाम

अपनी गैस एजेंसी की शुरुआत के लिए आप इन Gas Dealership से सम्पर्क कर सकते है, जिनके नाम निम्नलिखित है –

  • Bharat Gas
  • Indane Gas
  • HP Gas

इसके आलावा भी भारत में कई सारी प्राइवेट कंपनियां है जो लोगो को gas agency dealership प्रदान करती है जिसके लिए आपको उनसे संपर्क करना होगा। वहाँ आपको एजेंसी लेने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मिल जाती है। 

आपने क्या सीखा?

उम्मीद करता हूँ, आज के आर्टिकल में जिसमे Gas Agency Kaise le, तथा इसमें आवेदन की पूरी जानकारी बताया गया। जिसे पढ़कर आपके मन में जितने सवाल भी Gas Agency को लेकर थे, वो सभी दूर हो गए होंगे।

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि उनको भी Gas Agency Kaise Khole in Hindi के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

FAQs

गैस एजेंसी में कितनी कमाई होती है?

यदि कमाई की बात करें तो इसमें आप लगभग 3 से 4 लाख तक हर महीने कमाई कर सकते हैं।

गैस एजेंसी का लाइसेंस कैसे बनता है?

पहले ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसके लिए आवेदन फीस भरकर सबमिट करना है। इसके बाद अगर आप योग्य हैं तो आपको गैस एजेंसी मिलती है।

गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कितनी राशि चाहिए?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग 15 से 20 लाख रुपए की पूंजी होनी चाहिए।

Leave a Comment